जिम संचालक से मारपीट के आरोपियों का पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस
पुलिस ने घटना स्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट भी किया
इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को बाजार में घुमाया, जिससे उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दौसा। कोतवाली पुलिस ने जिम संचालक ज्ञान सिंह गुर्जर (रॉक जिम के संचालक) और ट्रेनर दिनेश शर्मा से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का सोमवार को शहर के बाजार में जुलूस निकाला। इस दौरान एक आरोपी को पुलिस बापर्दा (चेहरा ढंककर) लेकर आई।
डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू उर्फ विराज उर्फ छीतर (पुत्र गौरीशंकर शर्मा, महेश्वरा कलां, हाल श्याम कॉलोनी, महेश्वरा रोड, दौसा), दीपक मीना (पुत्र राधामोहन मीना, छतरीवाली ढाणी, दौसा) और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत (पुत्र करण सिंह राजपूत, बिशनपुरा) को कोतवाली थाने से लेकर फर्स्ट टावर तक पैदल लाया गया।
पुलिस ने घटना स्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट भी किया। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को बाजार में घुमाया, जिससे उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। गौरतलब है कि इन आरोपियों ने जिम संचालक और ट्रेनर के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटना की तस्दीक की।

Comment List