ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बहन घायल
गोद से उछलकर 3 माह की बच्ची दूसरी ओर गिरी
डिडवार चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी बहन सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई।
राजाखेड़ा। धौलपुर जिले में राजाखेड़ा उपखंड बाईपास पर डिडवार चौराहे के निकट बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो बहनों में से एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरी घायल हो गई। टक्कर के बाद एक महिला की गोद में सवार तीन माह की बच्ची उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिससे वह बाल बाल बच गई। घायल सीता ने बताया कि करीब चार माह पहले उसके भाई रंजीत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, ऐसे में भाई को पहला रक्षाबंधन होने के चलते सावन महीने में त्योहार उठाने के लिए दोनों बहनें परिजन के साथ बाइक से पीहर देवखेड़ा जा रहीं थीं।
तभी डिडवार चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी बहन सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव क कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल महिला को भी सीएचसी पहुंचाया।

Comment List