आमेर में बिजली गिरने से हुए हादसे में राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी लोगों को नमन: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से हुए हादसे में बचाव कार्य में लगे सभी लोगों की प्रशंसा करते हुए उन्हें नमन किया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के आमेर में बिजली गिरने से हुए हादसे में राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी लोगों की प्रशंसा करते हुए उन्हें नमन किया है। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आमेर में बिजली गिरने की घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों ने शानदार तरीके से बचाव कार्यों में हिस्सा लिया जो प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि दुर्गम पहाड़ी पर स्थित घटनास्थल पर जाकर घायलों को नीचे लाकर उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच सकी। उन्होंने कहा कि मैं राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी लोगों को नमन करता हूं। बता दें कि आमेर में गत 11 जुलाई की शाम वॉच टावर पर बिजली गिरने से करीब एक दर्जन लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।
Comment List