कांग्रेस महारैली की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक में फुटा 'लेटर बम' : मित्रोदय गांधी ने ज्योति खंडेलवाल को पार्टी से निकालने की रखी मांग

कांग्रेस महारैली की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक में फुटा 'लेटर बम' : मित्रोदय गांधी ने ज्योति खंडेलवाल को पार्टी से निकालने की रखी मांग

रैली स्थल पर 2 लाख मास्क रखे जाएंगे और 18 जगह मेडिकल टीम होगी: माकन

जयपुर। कांग्रेस में शायद सब कुछ ठीक नहीं है। तभी तो पार्टी से ऐसी खबरें आती है जो पार्टी को कमजोर करने का काम करती है। मौजूदा दौर में बात करे पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल के 12 दिसंबर को होने वाली रैली को स्थगित करने के संदर्भ में सोनिया गांधी को लिखे लेटर की, जिसकी बानगी गुरूवार को पीसीसी में भी देखने को मिली। जहां कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली महंगाई के खिलाफ रैली की तैयारी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही थी। लेकिन इस बैठक में जमकर बवाल होता नजर आया।

दरअसल काग्रेस की इस बैठक में हवामहल विधानसभा से काग्रेस नेता मित्रोदय गांधी ने  गोविन्द सिंह  डोटासरा के भाषण के बीच उठकर कहा कि ज्योति खंडेलवाल को पार्टी से निकाल देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि खंडेलवाल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली को स्थगित  करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है, जबकि यह घोर अनुशासनहीनता है। इस पर कार्रवाई करते हुए ज्योति को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। हालांकि विवाद बढ़ता देख पास ही खड़े विधायक अमीन कागजी ने मित्रोदय गांधी को शांत करवाते हुए बिठाया। लेकिन सवाल यहां यह उठता है कि किशपोल विधानसभा से ही अमीन कागजी और ज्योति खंडेलवाल विधानसभा चुनाव में टिकट मांग रहे थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट अमीन कागजी को दिया था। ऐसे में मौजूदा माहौल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। हांलाकि गुरूवार को दोपहर में ज्योति खंडेलवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ रैली में शामिल होने का बयान जारी किया है। लेकिन बुधवार को रैली स्थगित करने का पत्र ज्योति ने सोनिया गांधी ने नाम लिखा था जिसके बाद आज पीसीसी में जमकर बवाल मचा।

उल्लेखनिया है कि कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली महंगाई के खिलाफ गुरूवार को रैली की तैयारी में बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में  कांग्रेस के विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्ता भाग ले रहे थें। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे, इसकी रणनीति तैयार करने के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी किया। बैठक में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास  ने कहा कि रैली जयपुर में होगी। ओमिक्रॉन इतना प्रभावी नहीं है, राजस्थान में अधिकांश लोगों के डबल डोज लग चुकी है। बैठक में मंत्री डॉ .महेश जोशी, विधायक अमीन, सीताराम अग्रवाल सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी  बैठक में मौजूद थें।

वहीं बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 'महंगाई हटाओ  महारैली" आयोजित होगी।  जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। माकन ने कहा है कि देश में आज महंगाई सबसे बड़ी समस्या है और इसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, ऐसे में जनता में जागरूकता लाने के लिए कांग्रेस रैली कर रही है, जो कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत आयोजित होगी। माकन ने कहा कि रैली स्थल पर 2 लाख मास्क  रखे जाएंगे और 18 जगह मेडिकल टीम होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि रैली कोविड-19 की पालना के तहत पूरे नियमों के तहत होगी।

Read More जनसेवा सर्वोपरि, अंत्योदय, रोजगार विकास लक्ष्य: सीएम

कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ 12 दिसंबर को होने वाली  रैली की तैयारियां जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जोर- शोर से चल रही है। करीब एक लाख लोगों के बिठाने की तैयारी की गई है। रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करेंगे।

Read More 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

Read More कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे

 

Read More कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे

 

Read More कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे

Post Comment

Comment List