जयपुर: चौमूं में एसीबी की कार्रवाई, आबकारी थाना के प्रहराधिकारी व कांस्टेबल 3100 रुपए लेते ट्रैप
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई टीम ने बुधवार को कार्रवाई कर आबकारी थाना चौमूं के प्रहराधिकारी सुमेर सिंह एवं कांस्टेबल अंगद सिंह को 3100 रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवादी से उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में दर्ज प्रकरण में कार्रवाई हल्की करने की एवज में 10 हजार रुपए की घूस मांगी।
जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई टीम ने बुधवार को जयपुर में कार्रवाई कर आबकारी थाना चौमूं के प्रहराधिकारी सुमेर सिंह एवं कांस्टेबल अंगद सिंह को 3100 रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में दर्ज प्रकरण में कार्रवाई हल्की करने की एवज में आबकारी थाना चौमूं प्रहराधिकारी सुमेर सिंह एवं कांस्टेबल अंगद सिंह 10 हजार रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर निवासी श्यामनगर हाल कांस्टेबल आबकारी थाना चौमूं को गिरफ्तार किया गया। टीम ने पूछताछ के बाद आरोपी सुमेर सिंह निवासी धोद सीकर हाल प्रहराधिकारी आबकारी थाना चौमूं को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पहले ही परिवादी से 6900 रुपए की घूस वसूल चुके हैं।
Comment List