प्रदेश में अब 'ब्लैक फंगस' के इंजेक्शन की किल्लत, केंद्र से 50 हजार वॉयल उपलब्ध कराने की मांग

प्रदेश में अब 'ब्लैक फंगस' के इंजेक्शन की किल्लत, केंद्र से 50 हजार वॉयल उपलब्ध कराने की मांग

राजस्थान में कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर, टोसिलीजूमेब इंजेक्शन के बाद अब संक्रमित के ठीक होने के बाद हो रहे ब्लैक फंगस के इलाज के लिए काम आने वाले इंजेक्शन लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन-बी की भी किल्लत चुनौती बन गई है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर 50 हजार वॉयल उपलब्ध कराने की मांग की है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर, टोसिलीजूमेब इंजेक्शन के बाद अब संक्रमित के ठीक होने के बाद हो रहे ब्लैक फंगस के इलाज के लिए काम आने वाले इंजेक्शन लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन-बी की भी किल्लत चुनौती बन गई है। राजस्थान में अभी इसके 50 हजार इंजेक्शनों की 31 मई तक आवश्यकता है, लेकिन केन्द्र से केवल 700 इंजेक्शन के वॉयल यानि शीशियां ही आवंटित की गई है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसके 50 हजार वॉयल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को पत्र लिखा है, जिसमें इसकी मांग की है। उन्होंने बताया कि केन्द्र ने इस इंजेक्शन की आपूर्ति-सप्लाई भी खुद के हाथ में ले ली है। राजस्थान को केवल 700 इंजेक्शन 31 मई तक आवंटित किए गए हैं। जबकि एक मरीज के इलाज के लिए 60 इजेंक्शन चाहिए होते हैं। ऐसे में केवल 10-12 मरीजों के इलाज के इंजेक्शनों का आवंटन हुआ है।

प्राइवेट कंपनियों और विदेशों से भी साधा संपर्क
न्होंने बताया कि इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए इसका निर्माण करने वाली कंपनियों से भी राजस्थान ने संपर्क साधा है। राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन इसके लिए दवा कंपनियों से सीधी बात कर रहे हैं। सीरम को 2500 वॉयल का ऑर्डर भी दिया गया है। चूंकि देश में इसका उपयोग सीमित रहा है, इसलिए उत्पादन भी सीमित होता है। इसलिए उपलब्धता में परेशानी आ रही है। नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, दुबई से भी इसे लाने के प्रयास कर रहे हैं।

वैकल्पिक दो दवा से अभी इलाज
अभी प्रदेश में डॉक्टर्स को इस इंजेक्शन की जगह विकल्प के रूप में काम आने वाली पोसाकोनाजोल व आइसोकोनाजोल दवा को उपयोग में लेने की अनुशंसा की गई है। इन दवा का उपयोग कितना कारगर है, इसकी रिपोर्ट एसएमएस कॉलेज के डॉक्टर्स से जानकारी मांगी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रीको की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर पौषबड़ा कार्यक्रम का किया विरोध रीको की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर पौषबड़ा कार्यक्रम का किया विरोध
पुलिस ने बताया कि रविवार को रीको फिनटेक पार्क के पास प्राचीन भौमियाजी के मंदिर में पौषबड़ों का आयोजन था।...
कश्मीर के शारदा पीठ से प्रारंभ हुई महाकुंभ अमृत कलश रथयात्रा का जयपुर में स्वागत
हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 में रैंप पर उतरे लिटिल किड्स
2024 के दिसम्बर में जंतर-मंतर स्मारक में बढ़े 34 हजार 893 पर्यटक, वहीं अल्बर्ट हॉल में दिखी मामूली बढ़ोतरी 
अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी