मोदी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी कांग्रेस का डीएनए खत्म नहीं हो पाएगा: गहलोत

मोदी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी कांग्रेस का डीएनए खत्म नहीं हो पाएगा: गहलोत

द्र की मोदी सरकार कितनी भी कोशिश कर ले देश से कांग्रेस का डीएनए खत्म नहीं कर पाएगी।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समक्ष कांग्रेस के इतिहास को साझा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भले ही कितनी कोशिश कर ले लेकिन कांग्रेस के डीएनए को खत्म नहीं कर पाएगी, क्योंकि देश और कांग्रेस का डीएनए एक है। गहलोत रविवार को बाड़ा पदमपुरा में कांग्रेस के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।


गहलोत ने कहा कि देश में कई जगह लिंचिंग होती है। देश का और कांग्रेस का डीएनए एक है। केंद्र की मोदी सरकार कितनी भी कोशिश कर ले देश से कांग्रेस का डीएनए खत्म नहीं कर पाएगी। आज देश में राहुल गांधी निडर होकर मोदी सरकार से मुकाबला कर रहे हैं। आरएसएस और बीजेपी का शुरू से ही कांग्रेस के टॉप नेताओं को टारगेट करने का लक्ष्य रहा है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी टारगेट किया जाता था। आज देश खतरनाक दिशा में जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं जैसे इनकम टैक्स, सीबीआई सभी दबाव में काम कर रहे हैं। चुनाव के समय केंद्रीय एजेंसियों के छापे पड़ते हैं। हमें भी ऐसे राजनीतिक संकटों का अनुभव है कि किस प्रकार से हमारे ऊपर छापे मारे गए थे। देश में आज हालात खराब है। देश किस दिशा में जा रहा है किसी को नहीं पता। हरिद्वार में हुई धर्म संसद में किस प्रकार के भाषण हुए हैं। धर्म संसद के अंदर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुस्लिमों के खिलाफ किस तरह से जहर उगला गया है, कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ कोई कार्यवाही नहीं हुई।


आप लोग हमारी कमियां बताएं, सुधार करेंगे:

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। बिना कार्यकर्ता के कोई पार्टी नहीं चल सकती है। कांग्रेस सहित सभी पार्टियों में एक परंपरा है कि अधिवेशन में कोई ना कोई प्रस्ताव पारित किए जाएं। पार्टी का खुला अधिवेशन होना चाहिए जिसमें सरकार की भी आलोचना होनी चाहिए।सरकार में क्या कमियां है, इसे पार्टी के कार्यकर्ता बेहतर बता सकते हैं। हम कितनी ही योजनाएं लेकर आ जाएं लेकिन अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी उन योजनाओं में नहीं होगी तो फिर जनता तक वह योजना नहीं पहुंच पाएंगे।


तीन साल बाद भी कोई एन्टीनकम्बेंसी नही:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करना हमारे जहन में है और हमारे जहन में नहीं होगा तो किसके जेहन में होगा। जयपुर में हुई राष्ट्रव्यापी कांग्रेस रैली से देश भर में राजस्थान का मान सम्मान बढ़ा है। रैली में कहीं कोई कमी नहीं रही। सब ने अपने स्तर पर रैली को सफल बनाने में योगदान दिया। राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है जब शासन के तीन साल पूरे होने के बावजूद एंटीइन्कमबैंसी नहीं है। सरकार शानदार काम कर रही है।

Read More राजस्थान उच्च न्यायालय को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच एजेंसियां एक्शन मोड़ में


कांग्रेस कार्यालय हमारे मंदिर:
गहलोत ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों के दफ्तर हमारे मंदिर हैं। उनमे हमारी आस्था होनी चाहिए। जिला और ब्लॉक कांग्रेस के ऑफिस आस्था का केंद्र है। जनता को लगना चाहिए कि अगर वह इनके कार्यालय आते हैं तो उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

Read More दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर जयपुर कांग्रेस की बैठक कल पीसीसी मुख्यालय पर बैठक

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश