2019 के बाद लोकसभा चुनाव में 10 बड़े नवाचार, जो हर मतदाता को जानना जरूरी
2019 के लोकसभा चुनावों के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 10 नवाचार किए है। इन नवाचारों में मतदान से लेकर मतगणना तक शामिल है।
जयपुर। 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 10 नवाचार किए है। इन नवाचारों में मतदान से लेकर मतगणना तक शामिल है।
पहला: मतदान के दिन हैप्पी आवर्स 7 से 9 बजे तक 18 साल के पहली बार वोट डालने वाले, नवविवाहिता को वोट डालने पर हर बूथ 50 को निर्वाचन आयोग का सर्टिफिकेट मिलेगा।
दूसरा: वोटर पर्ची के पीछे क्यूआर कोड स्कैन कर मतदान बूथ की जानकारी।
तीसरा:: जयपुर में एप के जरिए बूथ पर भीड़ की जानकारी।
चौथा: सर्विस वोट पहले डाक से आते थे, अब वही पर वोट डालने की सुविधा।
पांचवां: 50 फीसदी बूथों की वेबकास्टिंग।
छठां: मतदान केंद्र पर गर्मियों में पानी, ओआरएस की सुविधा मौजूद रहेगी।
सातवां: होम वोटिंग के लिए 85 साल से अधिक साल के बुजुर्गो, निशक्तजन 40 फीसदी से अधिक होने पर होम वोटिंग की सुविधा।
आठवां: मतदान दल में शामिल कर्मी को पॉडकास्ट के जरिए समझाया जा रहा है कि परेशानी होने पर क्या करे।
नवां: ईवीएम जमा कराने के लिए विकेंद्रीकरण की सुविधा, पहले जैसे लाइने नही लगेगी।
दसवां: मतदान दलों को रवानगी के लिए टेबल पर ही सभी सामग्रियों का डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा।
Comment List