जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में 13 प्रतिशत गिरावट, रैंकिंग में फिसला
देश के बिजीएस्ट एयरपोर्ट्स की सूची में पिछड़ गया
जयपुर एयरपोर्ट पर मई 2025 में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर मई 2025 में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। एयरपोर्ट यात्रीभार के लिहाज से देश के बिजीएस्ट एयरपोर्ट्स की सूची में पिछड़ गया है और अब 16वें स्थान पर आ गया है। मई 2024 में जहां 4.56 लाख यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से सफर किया था, वहीं मई 2025 में यह संख्या घटकर मात्र 3.97 लाख रह गई। यानी करीब 59 हजार यात्रियों की कमी के साथ 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इस गिरावट के चलते जयपुर एयरपोर्ट छोटे शहरों के एयरपोर्ट्स से भी पीछे रह गया है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट से मई 2025 में 4.72 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि त्रिवेन्द्रम से 4.44 लाख और हाल ही में शुरू हुए गोवा के मोपा एयरपोर्ट से 4.41 लाख यात्रियों ने यात्रा की। महज तीन साल पहले शुरू हुआ मोपा एयरपोर्ट भी अब जयपुर से आगे निकल गया है। विशेषज्ञ इस गिरावट के लिए सीमित फ्लाइट कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट सुविधाओं को जिम्मेदार मानते हैं।

Comment List