15 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों 2 तहसीलदार गिरफ्तार, आरोपीयों से पुछताछ जारी
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज
परिवादी के द्वारा तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ जिला जैसलमेर और तहसील भणियाणा में खरीदी गई जमीन कि रजिस्ट्री करवाने, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाईस करवाने के लिए 60 लाख रूपये की मांग
जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी स्पेशल यूनिट द्वितीय जयपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए जिला जैसलमेर तहसील भणियाणा में पदस्थापित तहसीलदार सुमित्रा चौधरी स्वयं तथा तहसीलदार, फतेहगढ़ के लिए 15 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि स्पेशल यूनिट द्वितीय एसीबी जयपुर को एक शिकायत मिली। परिवादी के द्वारा तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ जिला जैसलमेर और तहसील भणियाणा में खरीदी गई जमीन कि रजिस्ट्री करवाने, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाईस करवाने के लिए 60 लाख रूपये की मांग। जिसके कारण सुमित्रा चौधरी तहसीलदार भणियाणा एवं शिवप्रसाद शर्मा, तहसीलदार फतेहगढ़ जिला जैसलमेर एवं अन्य द्वारा परेशान किया जा रहा है।
जिस पर अनिल कयाल, उपमहानिरीक्षक पुलिस-चतुर्थ, भ्र.नि. ब्यूरो, जयपुर के सुपरविजन में पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्पेशल यूनिट द्वितीय भ्र. नि. ब्यूरो, जयपुर के नेतृत्व में आरोपिया सुमित्रा चौधरी तहसीलदार भणियाणा एवं शिवप्रसाद तहसीलदार तहसील फतेहगढ़ जिला जैसलमेर को 15 लाख रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय हैं कि इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती सिंह एवं उनकी टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्त के सुपरविजन में आरोपीयों से पुछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Comment List