PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को, राजस्थान के 76 लाख किसानों को मिलेगा डबल इंजन सरकार का लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आगामी 2 अगस्त को जारी की जाएगी
जयपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आगामी 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस मौके पर राजस्थान के किसानों को डबल इंजन सरकार का बड़ा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जहां किसानों को यह बड़ी सौगात दी जाएगी। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और एसपी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान में फिलहाल 76,26,641 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पंजीकृत हैं, जिनमें से 76,18,992 किसानों के बैंक खातों में यह 20वीं किस्त सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए पहुंचाई जाएगी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर किसान को सालाना 6,000 की आर्थिक सहायता देती है। लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस राशि में 2,000 की वृद्धि कर कुल 8,000 प्रतिवर्ष की सहायता सुनिश्चित की है।
सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति सशक्त हुई है। सीधे बैंक खाते में पैसे आने से योजना में पारदर्शिता बढ़ी है और बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है। मुख्यमंत्री के बांसवाड़ा दौरे के दौरान वागड़ अंचल के किसानों को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है। मंत्री गौतम दक ने इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक तोहफा बताया है।

Comment List