फैक्ट्री, गोदाम से चोरी करने वाले 3 चोर और दो खरीदार गिरफ्तार, 150 सेटरिंग के पाइप और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद
सीसीटीवी कैमरों खंगालकर पांच जनों को पकड़ा
इसके बाद आरोपितों की निशानदेही पर आरोपी राहुल और चोरी के पाइप खरीदने वाले नीरज और मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने फैक्ट्री, गोदाम से चोरी करने वाले तीन चोर और दो खरीदारों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किए गए 150 सेटरिंग के पाइप बरामद और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया हैं। गिरफ्तार आरोपित आकाश सिंह राजावत (24) धौलासर झुन्झुनूं हाल स्वर्ण पथ मानसरोवर, यश शर्मा (20) स्वर्ण पथ मानसरोवर, राहुल राजावत (20) रूपवास भरतपुर हाल गुर्जर की थड़ी मानसरोवर, नीरज कुमार (21) नीमकाथाना सीकर हाल मदरामपुरा मुहाना और मनोज कुमार (26) मदरामपुरा मुहाना का रहने वाला हैं।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि चार अप्रैल 2025 को परिवादी ऋषभ जैन ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन का एक गोदाम 16 किरण विहार मांग्यावास में स्थित है। यहां तीन अप्रैल 2025 को दोपहर करीब एक बजे गोदाम से लोहे के ब्रेसिंग पाइप करीब 100 नगर को दो व्यक्ति ई-रिक्शा में रख कर चोरी कर ले गए। चार अप्रैल 2025 को करीब 12 बजे दो व्यक्ति गोदाम से लोहे के पाइप वापस से चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों खंगालकर पांच जनों को पकड़ लिया। टीम ने आकाश और यश की निशानदेही पर चोरी के पाइप बरामद कर लिए। इसके बाद आकाश, यश ने अपने साथी राहुल के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपितों की निशानदेही पर आरोपी राहुल और चोरी के पाइप खरीदने वाले नीरज और मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया।

Comment List