लेन-देन के विवाद में अपहरण करने वाले पति-पत्नी समेत 6 गिरफ्तार

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

लेन-देन के विवाद में अपहरण करने वाले पति-पत्नी समेत 6 गिरफ्तार

टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को लेन-देन के मामले में एक युवक का अपहरण करने वाले पति-पत्नी समेत छह जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौंती मांगी थी। इनके कब्जे से अपहृत व्यक्ति की गाड़ी और वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित आकाश सिंह चौहान सुजात नगर प्रागपुरा, मनोज मन्ढा प्रागपुर, शंकर लाल सैन पावटा प्रागपुरा हाल महेश नगर,  अजय पाल सिंह राठौड़ बहरोड़ हाल महेश नगर, रवि कुमार टांक गोविन्दपुरा सांगानेर और पूजा देवी गोविन्दपुरा सांगानेर के रहने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित बुढानिया ने बताया कि परिवादिया अनिता ने 19 मई 2024 को रिपोर्ट दी कि शाम करीब सात बजे उसके पति विजय घर से गाड़ी लेकर सब्जी लाने गए थे। जब वह वापस नहीं आए तो उन्हें फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और रुपए मांगने लगा। पीछे से मेरे पति की रोने की आवाज आ रही थी। इस संबंध में थानाप्रभारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

बार-बार बदल रहे थे लोकेशन
आरोपी फोन को बंद कर बार-बार फिरौती की मांग कर अपनी लोकेशन चेंज कर रहे थे। विजय को लेकर आरोपी टोंक रोड, आदर्शनगर, कोटपुतली, बानसूर तक ले गए तथा उनको पुलिस के पीछा करने की भनक लग गई। जिस पर उसको कोटपुतली में छोड़ दिया।

ऐसे किया अपहरण
आरोपी व अपहृत विजय अग्रवाल के बीच आपस में रुपयों का लेनदेन का विवाद है। इस पर आरोपियों ने उसके अपहरण की साजिश रची। 19 मई 2024 को जैसे ही विजय अग्रवाल अपनी गाड़ी लेकर न्यू लोहा मण्डी रोड पर पहुंचा तो आरोपी पूजा देवी ने अपने आपको क्राइम ब्रांच की आॅफिसर बताकर अपनी अपनी गाड़ी में बैठा लिया तथा परिवादी की गाड़ी को साथ ले लिया। आरोपी विजय को वहां से लेकर मुहाना पहुंचे और वहां से विजय के फोन से ही परिवादिया को फोन कर रुपयों की मांग की। 

 

Read More जयपुर सर्राफा बाजार : दोनों कीमती धातुओं ने किया ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित, जानें क्या है भाव

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह