CM गहलोत की BJP को खरी-खरी
हनुमानगढ घटना की तुलना लखीमपुर खीरी से करना गलत, बीजेपी के लोग बेवकूफ है, राहुल- प्रियंका गांधी क्यों आएंगे राजस्थान-गहलोत
जयपुर। हनुमानगढ में दलित की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने बीजेपी नेताओं के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हनुमानगढ आने की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग बेवकूफ है, अरे भाई राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों आएंगे, यहां तो कांग्रेस की सरकार है, यहां तो अमित शाह या अन्य भाजपा नेताओं को विपक्ष के नाते यहां आकर देखना चाहिए।
गहलोत ने मंगलवार को सचिवालय में हाइटैक स्वागत कक्ष का उदघाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमागढ़ की घटना की तुलना लखीमपुर से तुलना करना गलत है। हनुमानगढ की घटना में सभी लोगों को पकड़ लिया है। अब भाजपा नेताओं को मृतक के घर भेजने का क्या तुक है, यह तो इनकी मूर्खता है। राजस्थान में कितना शानदार काम हुआ है, अब अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं को राजस्थान में आकर देखना चाहिए कि राजस्थान में क्या हो रहा है। यह देखना हमेशा विपक्ष का काम होता है, यहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों आएंगे, वो तो वहां जाएंगे जहां विपक्ष की सरकार है। आज बीजेपी में ऐसे पदाधिकारी बन गए है, जो मीडिया और सोशल मीडिया में एजेंडा चलाते रहते हैं।
Comment List