ऑनलाइन फीस जमा कराने का झांसा देकर 6.20 लाख ठगे, हेल्प करने के बहाने एक बदमाश ने डाउनलोड करवाई एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड बदलकर की 60 हजार रुपए की ठगी
वहां युवक ने रुपए निकालने में मदद का आश्वासन दिया और बातों में फंसाकर कार्ड बदल लिया और बाद में उससे सात बार ट्रांजेक्शन कर 60 हजार रुपए निकाल लिए।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के मोबाइल में ऑनलाइन फीस जमा कराने का झांसा देकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर 6.20 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित अतुल पारीक ने रिपोर्ट दी कि उसे अपने बेटे की कॉलेज फीस जमा करवानी थी। इसके लिए हेल्प करने के बहाने एक बदमाश ने एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और उनके खाते से 6.20 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एटीएम कार्ड बदलकर की 60 हजार रुपए की ठगी
झोटवाड़ा थाना इलाके में एटीएम बूथ पर बुजुर्ग का कार्ड बदलकर 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित तेज नारायण सिंह निवासी पांच्यावाला ने रिपोर्ट दी कि 16 जुलाई को वह किसी काम से झोटवाड़ा आए थे। इस दौरान उन्होंने खातीपुरा रोड स्थित एटीएम बूथ से पैसे निकालने पहुंचे। वहां युवक ने रुपए निकालने में मदद का आश्वासन दिया और बातों में फंसाकर कार्ड बदल लिया और बाद में उससे सात बार ट्रांजेक्शन कर 60 हजार रुपए निकाल लिए।

Comment List