जोगाराम पटेल ने पदाधिकारियों से की संगठनात्मक मुद्दों पर संवाद, कहा- सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में निभाए अपनी सहभागिता
काम करने से ही संगठन को मजबूती दी जा सकती है
पटेल ने कहा कि मजबूत संगठन ही मजबूत राष्ट्र का आधार है। मंडल अध्यक्ष सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में भी अपनी सहभागिता निभाएं।
जयपुर। भाजपा जयपुर शहर जयपुर उत्तर एवं जयपुर दक्षिण के जिला अध्यक्षों के साथ तीनों जिलों के मंडल अध्यक्षों का जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने अभिनंदन किया। पटेल ने संगठन पदाधिकारियों से संगठनात्मक मुद्दों, जिसमें सहभागिता कर संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं आगामी कार्य योजनाओं को लेकर संवाद किया।
पटेल ने कहा कि मजबूत संगठन ही मजबूत राष्ट्र का आधार है। मंडल अध्यक्ष सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में भी अपनी सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एसएस अग्रवाल ने कहा कि संगठन का अर्थ एकजुट ताकत से होता है। मिलकर काम करने से ही संगठन को मजबूती दी जा सकती है।

Comment List