ऑपरेशन कवच के तहत कार्रवाई : चालान से मिला 25 लाख का राजस्व, 10 बसों को किया डिटेन
अभियान में 140 से अधिक चालान बनाए गए
कार्रवाई के बाद कोटा-चित्तौड़ मार्ग पर चलने वाले बल्कर वाहन अंडरलोड हो गए हैं।
जयपुर। परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर जयपुर आरटीओ प्रथम की टीमों ने सोमवार को कोटा रीजन में 'ऑपरेशन कवच' के तहत कार्रवाई की। आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में एमवीआई शैलेंद्र सिंह, यादराम, परिवहन निरीक्षक राम सिंह मीणा, आनंद सिंह सहित 5 टीमें 2 दिनों के लिए कोटा पहुंचीं। अभियान में 140 से अधिक चालान बनाए गए, जिनमें 70 से ज्यादा ओवरलोड वाहनों के थे।
अकेले कोटा रीजन में 50 ओवरलोड चालान हुए। 10 बसों को भी डिटेन किया गया। इस कार्रवाई से करीब 25 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है। कार्रवाई के बाद कोटा-चित्तौड़ मार्ग पर चलने वाले बल्कर वाहन अंडरलोड हो गए हैं। प्रवर्तन अभियान से क्षेत्र में भारी वाहनों की अवैध ओवरलोडिंग पर बड़ा अंकुश लगा है।

Comment List