गोवा-जयपुर के बीच अतिरिक्त फ्लाइट, चंडीगढ़ फ्लाइट के नंबर में बदलाव
फ्लाइट एक निजी समूह की बुकिंग के लिए चलाई जा रही
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन गोवा-जयपुर के बीच एक अतिरिक्त फ्लाइट संचालित करेगी, जो सुबह 11:10 बजे गोवा से रवाना होगी। साथ ही जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट के नंबर में चार दिनों के लिए बदलाव किया गया है। समय और मार्ग यथावत रहेंगे।
जयपुर। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन की ओर से गोवा से जयपुर के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी। यह फ्लाइट एक निजी समूह की बुकिंग के लिए चलाई जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह फ्लाइट गोवा से सुबह 11:10 बजे रवाना होकर जयपुर पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गोवा से जयपुर के बीच रोजाना दो नियमित फ्लाइट संचालित होती हैं, जिससे यात्रियों को पहले से ही बेहतर कनेक्टिविटी मिल रही है। अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होने से पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों दोनों को राहत मिलेगी।
वहीं, इंडिगो की जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट के संचालन में भी बदलाव किया गया है। बुधवार दोपहर 1:45 बजे चंडीगढ़ जाने वाली इस फ्लाइट के नंबर में परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट बुधवार से अगले चार दिनों तक बदले हुए नंबर से संचालित होगी। हालांकि फ्लाइट का समय और मार्ग पूर्ववत रहेंगे तथा सेवा नियमित रूप से जारी रहेगी।

Comment List