गोवा-जयपुर के बीच अतिरिक्त फ्लाइट, चंडीगढ़ फ्लाइट के नंबर में बदलाव

फ्लाइट एक निजी समूह की बुकिंग के लिए चलाई जा रही 

गोवा-जयपुर के बीच अतिरिक्त फ्लाइट, चंडीगढ़ फ्लाइट के नंबर में बदलाव

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन गोवा-जयपुर के बीच एक अतिरिक्त फ्लाइट संचालित करेगी, जो सुबह 11:10 बजे गोवा से रवाना होगी। साथ ही जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट के नंबर में चार दिनों के लिए बदलाव किया गया है। समय और मार्ग यथावत रहेंगे।

जयपुर। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन की ओर से गोवा से जयपुर के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी। यह फ्लाइट एक निजी समूह की बुकिंग के लिए चलाई जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह फ्लाइट गोवा से सुबह 11:10 बजे रवाना होकर जयपुर पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गोवा से जयपुर के बीच रोजाना दो नियमित फ्लाइट संचालित होती हैं, जिससे यात्रियों को पहले से ही बेहतर कनेक्टिविटी मिल रही है। अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होने से पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों दोनों को राहत मिलेगी।

वहीं, इंडिगो की जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट के संचालन में भी बदलाव किया गया है। बुधवार दोपहर 1:45 बजे चंडीगढ़ जाने वाली इस फ्लाइट के नंबर में परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट बुधवार से अगले चार दिनों तक बदले हुए नंबर से संचालित होगी। हालांकि फ्लाइट का समय और मार्ग पूर्ववत रहेंगे तथा सेवा नियमित रूप से जारी रहेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट फेस्ट में हैंडमेड ज्वैलरी से कलात्मक शिल्प का संयोजन, कैंपस बना स्टूडेंट्स के इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और क्रिएटिविटी का मंच पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट फेस्ट में हैंडमेड ज्वैलरी से कलात्मक शिल्प का संयोजन, कैंपस बना स्टूडेंट्स के इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और क्रिएटिविटी का मंच
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट 2025 का आयोजन हुआ। बीबीए-एमबीए छात्रों ने नवाचार, उद्यमिता और प्रबंधन कौशल का...
गैस गीजर और अंगीठी दे रहे हैं मौत
चित्रांग में कैनवास पर उतरा अनुभव, वरिष्ठ कलाकार जगदीश की सोलो आर्ट एग्जीबिशन का समापन
पहली बार रिकॉर्ड 70 दिन चलेगा जयपुर पोलो सीजन : 11 टूर्नामेंट और 7 एग्जीबिशन मैच, 14 गोल के भवानी सिंह और सिरमौर कप होंगे आकर्षण
आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप के प्लेन को हवा में उड़ते ही लेना पड़ा यूटर्न? सामने आई हैरान करने वाली वजह
रुपये में एतिहासिक गिरावट: ग्रीनलैंड विवाद के कारण रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 91.29 पर फिसला, वैश्विक ट्रेड वॉर का बढ़ा खतरा
शहर की सड़कों को अब सेक्टर रोडों से किया जाएगा कनेक्ट, नई एसओपी के आधार पर चरणबद्ध होंगे कार्य