गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देशराग का आयोजन, दैनिक नवज्योति की ओर से बिरला सभागार जयपुर में होगा कार्यक्रम
प्रेरणादायी रचनाओं का पाठ करेंगे
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जयपुर में साहित्य और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। दैनिक नवज्योति की ओर से आगामी 26 जनवरी को शहर के स्टेच्यू सर्किल स्थित प्रतिष्ठित बीएम बिरला सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देशराग का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जयपुर में साहित्य और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। दैनिक नवज्योति की ओर से आगामी 26 जनवरी को शहर के स्टेच्यू सर्किल स्थित प्रतिष्ठित बीएम बिरला सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देशराग का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ने बताया कि शाम को छह बजे से शुरू होने वाले इस कवि राष्ट्रीय सम्मेलन में देश में विभिन्न राज्यों के ख्यातिप्राप्त कवियों के साथ ही उभरते कवि अपनी ओजस्वी और प्रेरणादायी रचनाओं का पाठ करेंगे। इस कवि सम्मेलन में देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक चेतना एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कवि सम्मेलन के आयोजन का मकसद गणतंत्र दिवस के महत्व को कविताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करना है। यह राष्ट्रीय कवि सम्मेलन गणतंत्र दिवस समारोह को साहित्यिक गरिमा प्रदान करेगा और श्रोताओं के लिए एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव सिद्ध होगा। इस कवि सम्मेलन में जयपुर शहर और आसपास के कस्बों के गणमान्य नागरिक, न्यायिक अधिकारी, राजनेता, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, पत्रकार एवं साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हिन्दी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए दैनिक नवज्योति की ओर से स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान-2026 और नवज्योति काव्य कलश सम्मान-2026 से प्रख्यात दो कवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हास्य अभिनेता राकेश बेदी (मुम्बई), पॉपुलर मेरठी (मेरठ), विनीत चौहान (अलवर), संजय झाला (जयपुर), शबीना अदीब (कानपुर), गोविन्द राठी (आकोदा मध्यप्रदेश), हरीश हिन्दुस्तानी (सीकर) और अपूर्व बिक्रमशाह (नेपाल)अपनी प्रस्तुतियां देकर गुलाबीनगर की जनता को गुदगुदाएंगे।

Comment List