एडीजी ने किया पुलिस कमिश्नरेट का निरीक्षण
व्यवस्थाओं के तहत कार्रवाई का रिव्यू किया
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई, द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप समेत सभी डीसीपी मौजूद रहे।
जयपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सौरभ श्रीवास्तव ने पुलिस के प्रशासन एवं प्रबंधन की व्यवस्था के तहत पुलिस कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षण किया। श्रीवास्तव ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अपराधों, अपराधों के नियंत्रण, अपराधों का खुलासा, कानून-व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कमिश्नरेट की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के तहत कार्रवाई का रिव्यू किया।
कंप्यूटर, साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों, कोरोना के बाद आए सामाजिक व आर्थिक बदलाव, अपराधों का तुरंत निस्तारण, घटित होने वाले अपराधों को रोकने और जो अपराध घटित हो गए हैं, उनका जल्दी खुलासा करने के साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने पर अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई, द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप समेत सभी डीसीपी मौजूद रहे।
Comment List