जयपुर की तर्ज पर टोडारायसिंह व मालपुरा में लगेंगे स्मार्ट वाटर मीटर, 7 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
कार्य करने के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे
पेयजल योजना एवं खुडीयाला रीको के संवर्धन तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य करने के लिए 110 करोड़ 79 लाख रुपए एवं सांगोद में अतिरिक्त जल शोधन संयंत्र का कार्य करने के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
जयपुर। राजधानी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 हजार पानी के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना धरातल पर नहीं उतरी, लेकिन अब मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) के अन्तर्गत जलदाय मंत्री के गृह जिले टोंक के टोडारायसिंह व मालपुरा शहर में स्मार्ट वाटर मीटर लगाए जाएंगे। इस पर 7 करोड़ 55 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसके साथ ही कोटा जिले के आंवली-रोझड़ी व नयागांव को अकेलगढ़ हैडवर्क्स से जोड़ने के लिए 2 करोड 48 लाख रुपए एवं तकली बांध से रामगंज मण्डी शहरी पेयजल योजना एवं खुडीयाला रीको के संवर्धन तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य करने के लिए 110 करोड़ 79 लाख रुपए एवं सांगोद में अतिरिक्त जल शोधन संयंत्र का कार्य करने के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में हाईराइज बिल्डिंग्स में भी पीएचईडी की ओर से पेयजल कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था की घोषणा इस बजट में की गई है।
Comment List