राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश शुरू
कार्यालय में जमा करवा सकते है
पात्र आवेदक 30 जुलाई तक अपना आवेदन मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
जयपुर। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जयपुर में संचालित बालक एवं बालिका छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। पात्र आवेदक 30 जुलाई तक अपना आवेदन मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक अहमद कुरैशी ने बताया कि कक्षा 9 एवं उससे उच्चत्तर कक्षा में जयपुर शहर के किसी भी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग (जैन, सिख, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र 30 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं।
प्रवेश फार्म के साथ छात्र का आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, वर्तमान संस्थान अध्ययनरत प्रमाण पत्र, प्रवेश शुल्क की रसीद, गत वर्ष का परीक्षा परिणाम सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। प्रवेश प्रक्रिया एवं विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की सम्पूर्ण जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Comment List