एजीटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई, अपराधी को हथियार देने वाला गन हाउस संचालक एटा से गिरफ्तार
यह ऑपरेशन 28 जून 2025 को शुरू हुआ
कारतूस और हथियार उपलब्ध कराने वाले गन हाउस संचालक रमाशंकर को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एजीटीएफ और प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी सलमान को कारतूस और हथियार उपलब्ध कराने वाले गन हाउस संचालक रमाशंकर को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि यह ऑपरेशन 28 जून 2025 को शुरू हुआ, जब छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने राकेश राठौड़ निवासी मालपुरा बाजार गंगधार झालावाड़ को एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। राकेश से मिली सूचना के आधार पर एजीटीएफ और छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने सलमान निवासी नागदा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 14 देशी और विदेशी हथियार तथा 1860 जिंदा कारतूस बरामद किए।
सलमान ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह ये हथियार रमाशंकर से लाता है। इस पर टीम ने राकेश व सलमान को कारतूस व हथियार सप्लाई करने वाले गन हाउस संचालक रमाशंकर (59) को एटा से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि रमाशंकर काफी समय से अपनी लाइसेंसी दुकान की आड़ में मोटा मुनाफा कमाकर अपराधियों को कारतूस और हथियार उपलब्ध करा रहा था।

Comment List