ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति की पूर्व विधायक अशोक लाहोटी से मुलाकात, मुख्यमंत्री से भी शीघ्र छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग
आंदोलन को अपना पूरा समर्थन भी दिया
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए।
जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन को एक नई दिशा तब मिली जब ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति ने मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक लाहोटी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान समिति के प्रतिनिधियों ने आगामी 4 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव के रूप में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय आंदोलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया। लाहोटी ने न केवल इस निमंत्रण को स्वीकार किया, बल्कि आंदोलन को अपना पूरा समर्थन भी दिया।
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी शीघ्र छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। इस मौके पर संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने सरकार पर युवाओं की आवाज को अनसुना करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते छात्रसंघ चुनावों की घोषणा नहीं की गई, तो राज्यभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Comment List