जयपुर में अमित शाह की सभा, परिवहन विभाग करेगा बसों की विशेष व्यवस्था
सभा में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर के दादिया (वाटिका) क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे
जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर के दादिया (वाटिका) क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बड़ी सभा में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। आमजन की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग विशेष बस व्यवस्था करेगा। इसके तहत निजी बसों के साथ-साथ रोडवेज की बसों को भी अधिग्रहित किया जाएगा।
सभा के लिए बसों की व्यवस्था और संचालन को लेकर परिवहन सचिव शुचि त्यागी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के आरटीओ और डीटीओ के साथ बैठक करेंगी। बैठक में बसों की संख्या, संचालन व्यवस्था, रूट निर्धारण और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। विभाग का उद्देश्य सभा में आने वाले लोगों को सुगम और सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराना है।

Comment List