ऑपरेशन आग के तहत हथियारबंद गैंग सदस्य अमरलाल शेख गिरफ्तार, देशी कट्टा-कारतूस और कार बरामद
पूछताछ में सामने आए अहम खुलासे
सीएसटी क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर ने पुलिस थाना वैशाली नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन आग के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है
जयपुर। सीएसटी क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर ने पुलिस थाना वैशाली नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन आग के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक शातिर बदमाश अमरलाल शेख पुत्र आजम शेख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंवरिया के निर्देशन में तथा अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध रिछपाल सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी गई। कार्यवाही में सीएसटी टीम से कानि. अजय की भूमिका सराहनीय रही। थाना वैशाली नगर में इस संबंध में प्रकरण संख्या 248/2025 के तहत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आए अहम खुलासे:
- आरोपी लक्की रानोली गैंग का सक्रिय सदस्य है।
- आरोपी व्यापारियों को हथियार दिखाकर अवैध वसूली और झगड़े करता रहा है।
- उसने यह अवैध हथियार सचिन सौलंकी निवासी कोटपूतली से लेना बताया है।
गिरफ्तार
नाम: अमरलाल शेख
पिता का नाम: आजम शेख
उम्र: 28 वर्ष
पता: मकान नं. 444, जे.पी. कॉलोनी, शिव मंदिर के पास, सेक्टर नंबर-03, शास्त्री नगर, थाना भट्टाबस्ती, जयपुर।

Comment List