अशोक गहलोत का भजनलाल पर पलटवार : बताएं एमएसपी पर कब करेंगे बाजरा खरीद, शेयर किया पुराना ट्वीट
एमएसपी पर बाजरे की खरीद आप कब से शुरू करने वाले हैं
मुख्यमंत्री शर्मा, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के उनके बयान पर टिप्पणी करने के बाद पलटवार किया है। गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा का एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए कहा है कि आज मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायतें बताने वाले एवं सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की।
मुख्यमंत्री शर्मा, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अब आपकी सरकार को अब डेढ़ साल होने जा रहा है। आपके घोषणा-पत्र में भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा था। आज आप बता ही दीजिए कि एमएसपी पर बाजरे की खरीद आप कब से शुरू करने वाले हैं।
Comment List