नगर पालिका इन्द्रगढ़ के अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा को किया निलंबित, विभाग के निदेशक इन्द्रजीत सिंह ने जारी किए आदेश
इस आदेश की प्रतिलिपि संबंधित विभागों को भेज दी गई
स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका इन्द्रगढ़ (जिला बूंदी) के अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा को उनके पद से हटा दिया है
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका इन्द्रगढ़ (जिला बूंदी) के अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा को उनके पद से हटा दिया है। इस संबंध में विभाग के निदेशक इन्द्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार बाबूलाल बैरवा को नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 50(1)(iv)(क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है।
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि संबंधित व्यक्ति को पूर्व में कोई कारण बताकर छूट नहीं दी गई हो, तो यह आदेश वैधानिक रूप से अनुमोदित माना जाएगा। इस आदेश की प्रतिलिपि संबंधित विभागों, बूंदी जिला कलेक्टर और नगरपालिका इन्द्रगढ़ को भेज दी गई है। साथ ही वार्ड संख्या 14 की सदस्य नीलम भारती को पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, ये 60 दिवस के लिए दी है।

Comment List