जयपुर में स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर बैग चोरी, 15 हजार नकद और मोबाइल ले गए बदमाश
स्कॉर्पियो गाड़ी से चौड़ा रास्ता मार्केट खरीदारी करने आए थे
जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी से बैग चोरी का मामला सामने आया है
जयपुर। जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी से बैग चोरी का मामला सामने आया है। खरीदारी के लिए बाजार आए एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर बदमाश बैग ले उड़े। चोरी की वारदात गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे की है।
पुलिस के अनुसार करणी विहार स्थित रजनी विहार निवासी हेमराज गहनोलिया स्कॉर्पियो गाड़ी से चौड़ा रास्ता मार्केट खरीदारी करने आए थे। उन्होंने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की और सामान लेने चले गए। इतने में बदमाशों ने पत्थर मारकर गाड़ी का विंडो मिरर तोड़ दिया और पिछली सीट पर रखा बैग चुरा लिया।
करीब 20 मिनट बाद जब हेमराज लौटे तो उन्हें बैग चोरी होने का पता चला। बैग में दो मोबाइल, चेकबुक, लगभग 15 हजार रुपए नकद, कुछ जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान था। सूचना मिलने पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comment List