राज्यपाल बागडे ने राजभवन में फहराया तिरंगा : आरएसी गारद ने सलामी दी, विद्यार्थियों को वितरित की पुस्तकें और मिठाई
राजभवन में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधा भी लगाया
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में झण्डारोहण किया। इसके बाद राज्यपाल को आरएसी गारद ने सलामी दी
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में झण्डारोहण किया। इसके बाद राज्यपाल को आरएसी गारद ने सलामी दी। इस अवसर पर बागडे ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पुस्तके और मिठाई वितरित की।
उन्होंने स्वाधीनता दिवस की सभी को बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि और सम्पन्नता के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत खेजड़ी का पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा कि मरुस्थल की जलवायु के सर्वथा अनुकूल खेजड़ी वृक्ष संपन्नता का प्रतीक है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डा पृथ्वी, प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
स्वाधीनता दिवस पर राज्यपाल का संदेश, अंत्योदय व आत्मनिर्भर भारत का आह्वान
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण, आत्मनिर्भरता और अंत्योदय की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दिन उन अमर बलिदानियों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि भारत न केवल सशक्त है, बल्कि नवाचार और आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने ओलंपियन सिंधु जैसी खिलाड़ियों की उपलब्धियों को साहस और देशभक्ति का प्रेरणास्रोत बताया। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा में हो रही प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है, जिसमें हर नागरिक, छात्र, गृहिणी, उद्योगपति और किसान की भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने ‘Vocal for Local’ और ‘Local for Global’ के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया, ताकि भारतीय उत्पाद वैश्विक पहचान बना सकें। राज्यपाल ने Zero Defect, Zero Effect के साथ ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
संदेश में प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि जनजातीय छात्रावासों में विद्यार्थियों का मैस भत्ता बढ़ाकर 3,250 प्रतिमाह कर दिया गया है, जबकि जनजातीय क्षेत्र की खेल अकादमियों में यह 4,000 किया गया है। राजस्थान देश में कच्चे तेल का 12% और प्राकृतिक गैस का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। पहली बार पोटाश, रेयर अर्थ एलिमेंट और सोने के खनन ब्लॉक की नीलामी शुरू की गई है। राज्यपाल ने अंत में अपील की कि स्वाधीनता दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

Comment List