आगामी त्योहारों से पहले शहरों की सड़कें होगी सही : शासन विभाग ने जारी किए आदेश, मापदंड और समय सीमा का रख्ना होगा विशेष ध्यान
नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो
निविदा या रेट कॉन्ट्रेक्ट प्रक्रिया को तत्काल पूरा कर कार्यादेश जारी किया जाए, ताकि मौके पर काम शीघ्र शुरू हो सके।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने सभी नगर निकायों को आदेश जारी किए हैं कि आगामी त्योहारों से पहले शहरों की सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। इसके लिए प्रत्येक निकाय को विस्तृत सर्वेक्षण कर तय करना होगा कि कौन-सी सड़कें यातायात की दृष्टि से सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं, जिसके अनुसार प्राथमिकता सूची तैयार की जाए। निर्देशों के अनुसार सड़क मरम्मत कार्य में गुणवत्ता, निर्धारित मापदंड और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
निविदा या रेट कॉन्ट्रेक्ट प्रक्रिया को तत्काल पूरा कर कार्यादेश जारी किया जाए, ताकि मौके पर काम शीघ्र शुरू हो सके। स्वायत्त शासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी निकाय मरम्मत कार्य की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से विभाग को भेजें। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहरों में सड़कें त्योहारों से पहले पूरी तरह दुरुस्त और सुरक्षित हों, ताकि नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Comment List