भजनलाल सरकार का हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ एक्शन : टॉप-25 सर्वाधिक वांछितों की नई सूची में 12 नए नाम, लाखों के इनाम घोषित
एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. ने कमर कसी
इसके चलते एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. ने एक आदेश जारी करते हुए राज्य स्तर पर 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की एक नई सूची जारी की है।
जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जयपुर यात्रा के बाद भजनलाल शर्मा सरकार ने हार्डकोर अपराधियों को सीधा संदेश दे दिया कि अब राजस्थान में उनकी खैर नहीं है। संगठित अपराधों पर नकेल कसने और फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है। इसके चलते एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. ने एक आदेश जारी करते हुए राज्य स्तर पर 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की एक नई सूची जारी की है। इस सूची में 12 नए अपराधियों को शामिल किया गया है।
ये सभी अपराधी कई जघन्य अपराधों में वांछित हैं और जिन पर लाखों रुपए के इनाम घोषित हैं। एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. ने जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्तों, सभी रेंज आईजी, पुलिस उपायुक्तों, सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, जीआरपी और एटीएस, एसओजी समेत सभी पुलिस अधिकारियों को इन चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Comment List