सरकार शिविरों के माध्यम से हर घर को देगी योजनाओं का लाभ : भजनलाल
पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन
चाहे वह उज्ज्वला गैस योजना हो, वृद्धावस्था पेंशन, किसानों के लिए मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना, छात्रवृत्तियां, जन आवास योजनाएं या रोजगार बढ़ाने के प्रयास।
बानसूर/बहरोड़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर बानसूर के निकट ग्राम पंचायत गिरुड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन कर योजनाओं से लाभान्वितों से बातचीत की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते उन्होंने कहा पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर हमारा संकल्प हैं। गरीब, किसान, महिला, वृद्ध, दिव्यांग, छात्र, श्रमिक, हर वर्ग हमारी योजनाओं का लाभार्थी है। सरकार शिविर के माध्यम से हर घर तक योजनाओं को लेकर जा रही है। चाहे वह उज्ज्वला गैस योजना हो, वृद्धावस्था पेंशन, किसानों के लिए मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना, छात्रवृत्तियां, जन आवास योजनाएं या रोजगार बढ़ाने के प्रयास।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को लेकर कहा कि हर साल युवाओं को एक लाख नौकरी दी जाएगी। इस दौरान सीएम ने अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरूका और हमीरपुर सरपंच सीता सैनी को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने पर प्रशस्ति पत्र देकर देकर अन्य योजनाओं में लाभर्थियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी
उन्होंने कहा कि कोटपूतली बहरोड जिले को डेढ़ साल में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए विकास के लिए दिए हैं। बीजेपी संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलने लगेगी एवं 24 घंटे घरेलू बिजली मिलेगी।
पूर्व सरकार पर निशाना साधा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व गहलोत सरकार पर निशाना साधते कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने इन डेढ़ साल में जितना विकास कार्य किया है उतना पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने पूरे 5 साल में भी नहीं किया। पिछले डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। सरकार ने वादा किया था कि युवाओं को 5 साल में चार लाख नौकरी देंगे, उनके लिए सरकार काम कर रही है।

Comment List