जयपुर के ईदगाह इलाके में नशे में ड्राइविंग से बड़ा हादसा : कार खंभे से टकराई, भीषण आग में बाइक भी जली
तेज रफ्तार कार संकरी गलियों में घुस गई
जयपुर के ईदगाह इलाके में नशे में तेज रफ्तार कार चलाने से बड़ा हादसा हो गया। कार संकरी गली में बिजली के खंभे से टकराई, जिससे आग लग गई और पास खड़ी मोटरसाइकिल जल गई। दमकल ने आग पर काबू पाया। कोई हताहत नहीं हुआ। चालक फरार है, पुलिस जांच में जुटी है।
जयपुर। शहर के ईदगाह इलाके में रविवार देर रात लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने का खतरनाक नतीजा देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार संकरी गलियों में घुस गई और नियंत्रण खोकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसने आसपास खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
रविवार रात करीब 12 बजे ईदगाह क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक ड्राइवर ने चौपहिया वाहन को मोहल्ले की संकरी गलियों में चलाने की कोशिश की। तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते कार सीधे एक बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा टूटकर कार के ऊपर गिर गया।
खंभा गिरते ही कार में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और पास में खड़ी एक नई मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आ गई। जलती हुई कार और ऊंची लपटों को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। कई लोगों ने इस भयावह मंजर को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसे के बाद ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे, वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। इसके साथ ही वाहन किस व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, इसकी भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही ड्राइवर और अन्य संबंधित लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर नशे में ड्राइविंग और रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरे को उजागर करती है।

Comment List