राजस्थान कांग्रेस में नजर आएंगे बड़े बदलाव, डोटासरा-पायलट का बढ़ा कद

सचिन पायलट की मेहनत रंग लाई

राजस्थान कांग्रेस में नजर आएंगे बड़े बदलाव, डोटासरा-पायलट का बढ़ा कद

गठबंधन सीटों में सीकर में डोटासरा, नागौर में अशोक गहलोत और बांसवाडा में आलाकमान का दखल रहा। 

जयपुर। राजस्थान लोकसभा चुनाव में 11 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। अब राजस्थान कांग्रेस की आगामी राजनीति भी जल्द नई करवट ले सकती है। संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन की कमान नए सिरे से तय की जाने की तैयारी है। पिछले 2 लोकसभा चुनाव से कांग्रेस राजस्थान में खाता नहीं खोल पाई। इस बार भी मोदी से चुनौती के बीच दिग्गज नेताओं में पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट की मेहनत रंग लाई, तो गहलोत के राजनीतिक अनुभव का रणनीति बनाने में फायदा मिला। कुल 11 सीट में से कांग्रेस के जीते 8 प्रत्याशियों में अकेले पायलट के 6 समर्थक जीते हैं और 2 गोविन्द डोटासरा के जीते हैं। गठबंधन सीटों में सीकर में डोटासरा, नागौर में अशोक गहलोत और बांसवाडा में आलाकमान का दखल रहा। 

राजस्थान में 10 साल बाद 11 सांसदों का जीतना कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी साबित हुआ है। अब इन परिणामों का असर राजस्थान कांग्रेस की आगामी कार्यशैली पर पड़ेगा। चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक के बाद कांग्रेस राजस्थान में जीत के नायक नेताओं को संगठन सौंपेगी। सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोलने वाले तेज तर्रार बयान देने वाले गोविन्द डोटासरा का कद और बढ़ गया है, तो पायलट का कद दिल्ली में और मजबूत हो गया है, क्योंकि पायलट ने देशभर में सभाओं का अच्छा रिकॉर्ड बनाकर आलाकमान पर प्रभाव छोड़ा है। आगामी दिनों में पायलट और डोटासरा जैसे नेताओं के हाथ में ही संगठन की कमान रहेगी। गहलोत की रणनीति मजबूत रही, लेकिन अपने जोधपुर संभाग और गृह जिले जोधपुर सहित जालोर सीट पर उम्मीद अनुसार सफलता नहीं दिला पाए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए। अब कांग्रेस को राजस्थान में मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की नए सिरे से जिम्मेदारी तय होगी। गहलोत के अनुभव का राष्ट्रीय स्तर पर लाभ लिया जा सकता है।

 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प