रोडवेज प्रशासन का बड़ा फैसला, 200 इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर लेने का निर्णय
वित्त वर्ष में रोडवेज के बेड़े में कुल 800 बसें शामिल होंगी
यह कदम रोडवेज को पर्यावरण अनुकूल परिवहन की ओर ले जाने में मदद करेगा, लेकिन वित्तीय चुनौतियां प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने पहली बार 200 इलेक्ट्रिक बसों को निजी कंपनियों से अनुबंध पर लेने का निर्णय लिया है। इसी वित्त वर्ष में रोडवेज के बेड़े में कुल 800 बसें शामिल होंगी। इनमें 200 इलेक्ट्रिक बसों के साथ 300 सामान्य बसें भी अनुबंध पर ली जाएंगी, जबकि 300 नई बसों की सीधी खरीद की जाएगी।
हालांकि, इलेक्ट्रिक बसों को अनुबंध पर लेने से आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वर्तमान में रोडवेज की आय औसतन 45 रुपए प्रति किलोमीटर है, जबकि इन बसों का अनुबंध किराया करीब 70 रुपए प्रति किलोमीटर हो सकता है। इससे प्रति किलोमीटर लगभग 25 रुपए का नुकसान होने की संभावना है। यह कदम रोडवेज को पर्यावरण अनुकूल परिवहन की ओर ले जाने में मदद करेगा, लेकिन वित्तीय चुनौतियां प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं।

Comment List