SIR पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने : डोटासरा-जूली ने लगाए गड़बड़ियों के आरोप, भाजपाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया पलटवार
कांग्रेस घुसपैठियों का नाम जुड़वाना चाहती है
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए। कांग्रेस ने भाजपा पर समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने इसे बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों के नाम जुड़वाना चाहती है। चुनाव आयोग नियमों के अनुसार काम कर रहा है।
जयपुर। राजस्थान में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर राजधानी दिल्ली में भाजपा एवं कांग्रेस आमने सामने हो गए। सुबह प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर गड़बड़ियां करने के गंभीर आरोप लगाए। तो शाम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इन आरोपों पर पलटवार किया।
कांग्रेस मतदाताओं के नाम कटवा रही भाजपा : डोटासरा
एआईसीसी मुख्यालय में डोटासरा एवं जूली ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि भाजपा द्वारा सरकारी मशनरी पर दबाव बनाकर कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में हटाए जा रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही थी। लेकिन बीएल संतोष के हालिया जयपुर दौरे के बाद अचानक गड़बड़ियों की शुरूआत हुई। हर विधानसभा क्षेत्रों में 10 से 20 हजार मतदाताओं के फर्जी नाम जुड़वाने एवं कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के कटवाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन दिए गए हैं। वहीं, नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया कि खुद उनके विधानसभा क्षेत्र में हजारों नाम काटने के आवेदन दिए गए हैं। जिसे वह विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठाएंगे।
कांग्रेस घुसपैठियों का नाम जुड़वाना चाहती है : मदन राठौड़
वहीं, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा बेबुनियाद एवं गुमराह करने वाले आरोप लगा रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जबरन भाजपा के केन्द्रीय नेताओं पर आरोप लगाए हैं। जिसकी वजह से उन्हें आज यहां जवाब देने के लिए सामने आना पड़ा है। राठौड़ ने कहा कि देश में पहले भी एसआइआर हुआ है। जिन मतदाताओं के नाम साल 2002 की सूची में हैं। उनका कोई नाम नहीं काट सकता। चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस घुसपैठियों नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाना चाहती है। जो किसी भी हाल में हो नहीं सकता। इस देश का नागरिक ही वोटर हो सकता है। बाकी कोई नहीं। यही परेशानी कांग्रेस की है। इसीलिए कांग्रेस नेता गुमराह करने वाली बातें कर रहे हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि डोटासरा के पास यदि कोई प्रमाण है, तो विधानसभा में पेश करें। राज्य सरकार तथ्यों के साथ उनका जवाब देगी।

Comment List