भाजपा की तिरंगा यात्रा का जामा मस्जिद पर स्वागत : अल्पसंख्यक समुदाय ने लोगों पर बरसाए फूल, भजनलाल ने कहा- सेना ने आतंकी मारकर भारत के ज्वार को किया शांत

तिरंगा यात्रा में आमजन बड़ी संख्या में मौजूद

भाजपा की तिरंगा यात्रा का जामा मस्जिद पर स्वागत : अल्पसंख्यक समुदाय ने लोगों पर बरसाए फूल, भजनलाल ने कहा- सेना ने आतंकी मारकर भारत के ज्वार को किया शांत

तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत चलाए गए और लोगों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय सेवा की हौसला अफजाई के लिए जयपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा अल्बर्ट हॉल से रवाना होकर न्यू गेट, जोहरी बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ तक गई। तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा का जोहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी जोरदार स्वागत किया उन्होंने यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाए और भारतीय सेना की हौसला अफजाई के लिए जमकर नारेबाजी की। यात्रा से पहले अल्बर्ट हॉल पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी अटैक के बाद भारत के लोगो के मन में एक ज्वार उठा था। यह गुस्से का ज्वार था। आतंकियों को उनके घर पाकिस्तान में घुस कर सेना ने मारा, इसके बाद लोगो का ज्वार शांत हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आंतकवाद के खिलाफ संदेश दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रदेशवासियों की ओर से देश के वीर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में चिन्हित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना पर देश के प्रत्येक व्यक्ति को गर्व है। वीर सशस्त्र बलों ने संयम और पराक्रम का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी और भारतीय सेना ने भी साहस दिखाते हुए आंतकी अड्डों को समाप्त कर पाकिस्तान को सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्भीक और निर्णायक निर्णयों तथा सेना के शौर्य के कारण देश को आंतकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों की अदम्य वीरता के कारण मिली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। राजस्थान में भी हर गांव, शहर और हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालकर सैनिकों को सम्मान दिया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले पराक्रमी सैनिकों को नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

बड़ी चौपड़ पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कैंप ध्वस्त किए। रावलपिंडी से भी आगे जाकर हमला किया। पाकिस्तानियों ने तो सिर्फ छोटी  मोटी फुलझड़ी छोड़ी, उनकी मिसाइल भारतीय सेना की टेक्नॉल्जी के सामने फूस हो गई और कुछ खास नहीं कर पाई।

Read More रिहायशी इलाके में एक बार फिर की दस्तक : सीसीटीवी फुटेज में घर में बने गार्डन में दिखा, वन विभाग की टीम लगातार कर रही सर्च

वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी ,प्रेमचंद बेरवा सहित सरकार के लगभग अधिकांश मंत्री विधायक, सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता यात्रा में मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में आमजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत चलाए गए और लोगों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथ में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा निकाली।

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की 2 फ्लाइटें घंटों लेट : विमान उपलब्ध नहीं होने के कारण अटकी, यात्री परेशान

Post Comment

Comment List

Latest News

राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भारतीय आदिवासी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बाप...
मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला