एक अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड से होगा बसों का संचालन, अजमेर रूट की सभी बसें होंगी शिफ्ट
करीब 500 बसें हीरापुरा से संचालित होंगी
परिवहन विभाग ने किया बड़ा बदलाव, 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड से होगा अजमेर जाने वाली सभी रोडवेज और निजी बसों का संचालन
जयपुर। परिवहन विभाग ने किया बड़ा बदलाव, 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड से होगा अजमेर जाने वाली सभी रोडवेज और निजी बसों का संचालन। वहीं दिल्ली, सीकर, आगरा और टोंक रोड की बसें पूर्व की तरह सिंधी कैम्प से ही संचालित होती रहेंगी।
ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय के अनुसार परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज और जेसीटीसीएल के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी शिफ्टिंग की तैयारियों में लग गए हैं। अनुमान है कि करीब 500 बसें हीरापुरा से संचालित होंगी। जयपुर आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने दी जानकारी। इस फैसले से शहर के भीतर यातायात दबाव कम करने में मिलेगी मदद, साथ ही यात्रियों को मिलेगा सुव्यवस्थित बस स्टैंड का लाभ।

Comment List