अवैध निर्माणों को हटाने का अभियान शुरू : गांधी पथ से क्वींस रोड तक हटाए जाएंगे अतिक्रमण, जेडीए ने थमाए नोटिस
स्वयं के स्तर पर अवैध हिस्से को हटा लें
वर्तमान में यह सड़क केवल 80 फीट की है, जबकि शेष हिस्से पर अवैध रूप से दुकानों, शोरूमों और आवासीय हिस्सों का निर्माण कर लिया गया है।
जयपुर। हरमाड़ा में जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख सड़कों का सर्वे कर अतिक्रमणों को हटाने का अभियान शुरू किया है। इसमें वैशाली नगर क्षेत्र की गांधी पथ से लेकर क्वींस रोड तक किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। इसके लिए जेडीए ने 98 अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर 28 नवंबर तक जबाव पेश करने का समय दिया है। इसके बाद स्थानीय बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गांधी पथ, वैशाली मार्ग, आपूर्व पथ मार्ग और पं. कर्ण सिंह होले मार्ग क्वींस रोड पर कई वर्षों से चल रहे निर्माण मास्टर प्लान के मुताबिक प्रस्तावित 100 फीट सड़क चौड़ाई के अंदर आ रहे हैं। वर्तमान में यह सड़क केवल 80 फीट की है, जबकि शेष हिस्से पर अवैध रूप से दुकानों और आवासीय हिस्सों का निर्माण कर लिया गया है। जेडीए अधिकारियों ने नोटिस में निर्माणकर्ताओं को एक सप्ताह से अधिक का समय दिया है, जिससे वह स्वयं के स्तर पर अवैध हिस्से को हटा लें।
निर्धारित समय सीमा में भवन स्वामियों की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर जेडीए कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में यह रोड 80 फीट चौडी है, लेकिन वर्ष 2006 के प्लान में सड़क को 100 फीट चौड़ा करने का प्रावधान पहले से ही मौजूद है।

Comment List