चाकू दिखाकर सोने की मुरकिया लूटने का मामला : कालबेलिया गैंग का तीसरा बदमाश दबोचा, आरोपी के खिलाफ लूट के 6 मुकदमे दर्ज
कानों से सोने की मुरकिया तोड़ ली
पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने 19 जून 2025 को परिवादी श्रवण गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह रात करीब दो बजे अपनी बकरियों के पास सो रहा था।
जयपुर। बंदायिका थाना पुलिस ने चाकू दिखाकर लूट करने वाल कालबेलिया गैंग के फरार तीसरे बदमाश नारायण कालबेलिया (21) निवासी आम्बा बडलियास भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ लूट के 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने 19 जून 2025 को परिवादी श्रवण गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह रात करीब दो बजे अपनी बकरियों के पास सो रहा था।
इस दौरान तीन बदमाश आए और मेरे साथ मारपीट कर कानों से सोने की मुरकिया तोड़ ली। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी राकेश नाथ व नाथूनाथ को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया था। खुलासा हुआ कि आरोपी कचरा बीनने के बहाने से महिलाओं को साथ रखकर रैकी कर सोने-चांदी के सामान लूटते हैं।

Comment List