सीसीटीएनएस प्रौद्योगिकी स्टेक प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
पुलिस में गठित तकनीकी कोर ग्रुप की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दूरसंचार एवं तकनीकी सेवाएं सुनील दत्त ने बताया कि राजस्थान पुलिस में स्थापित तकनीकी कोर ग्रुप के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कड़ी में यह दूसरा संस्करण है।
जयपुर। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण का संस्थान के सभागार में उद्घाटन किया गया। राजस्थान पुलिस में नवगठित तकनीकी कोर ग्रुप के प्रतिभागियों की दक्षता अभिवृद्धि के लिए केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय सीसीटीएनएस प्रौद्योगिकी स्टेक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। डीजीपी मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वर्तमान में नवीनतम तकनीकी की जानकारी की आवश्यकता एवं साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता अभिवृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दूरसंचार एवं तकनीकी सेवाएं सुनील दत्त ने बताया कि राजस्थान पुलिस में स्थापित तकनीकी कोर ग्रुप के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कड़ी में यह दूसरा संस्करण है। "तकनीकी कोर ग्रुप" सीसीटीएनएस परियोजना के संचालन के साथ-साथ एप्लीकेशन डेवलपमेंट, साइबर अपराध की रोकथाम, साइबर सुरक्षा एवं अन्य आईटी परियोजनाओं के साथ इंटीग्रेशन का कार्य प्रभावी रूप से करेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल, महा निरीक्षक पुलिस स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो शरत कविराज एवं केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने राजस्थान पुलिस में तकनीकी कोर ग्रुप की आवश्यकता के विषय में विचार प्रस्तुत किए।
उद्घाटन कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के उप अधीक्षक प्रशासन श्री प्रभु सिंह द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comment List