सस्ते कपड़े पर ज़ारा कंपनी का टैग लागकर 3-4 हजार में बेचा
आरोपी गिरफ्तार, कपड़े के 2100 पीस जब्त किए
टीम ने जांच कर वहां से जारा कम्पनी के टैग लगे कुल 2100 पीस कपड़े बरामद किए हैं। इसट्रेडमार्का में की गई कार्रवाई एवं कंपनी के नाम पर ठगी के बारे में वाणिज्य कर विभाग को सूचित किया जा चुका है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रविवार को 80 रुपए में लाए कपड़े पर जारा कंपनी का टैग लगाकर 3-4 हजार रुपए में बेचान करने वाले शातिर युवक हरीश गुरनानी (29) को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से कंपनी के टैग लगे 2100 कपड़े के पीस बरामद किए गए हैं।
एसीपी (मालवीय नगर) संजय शर्मा ने बताया कि बीती शनिवार को मेहुल घोले निवासी माटुंगा मुम्बई ने रिपोर्ट दी कि वह मेसर्स नेत्रिका कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से व्यापार चिन्ह ट्रेडडमार्क अधिनियम 1999 के यू/एस अपराध 103, 104 की उल्लंघन की जांच और पता लगाने और पैन इंडिया में हमारी कम्पनी की ओर से उत्पाद को खोजने के लिए अधिकृत हैं। हमने अपनी जांच में जारा एंड हूगो बॉस के नकली उत्पादों को बेचने वाले एक खुदरा विके्रता और थोक व्यापारी की पहचान की। इसके बाद टीम ने जांच कर वहां से जारा कम्पनी के टैग लगे कुल 2100 पीस कपड़े बरामद किए हैं। इसट्रेडमार्का में की गई कार्रवाई एवं कंपनी के नाम पर ठगी के बारे में वाणिज्य कर विभाग को सूचित किया जा चुका है। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर हरीश को गिरफ्तार कर लिया। इससे सरकारी जीएसटी को हानि हो रही थी। गिरफ्तार हरीश मालवीय नगर जवाहर सर्किल का रहने वाला है।

Comment List