राज्य सरकार ने किए बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय को 46 पद स्वीकृत
राज्य सरकार द्वारा स्थापित बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के विधिवत संचालन हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 46 पद स्वीकृत किए हैं जिसमें शैक्षणिक, अशैक्षणिक तथा तकनीकी प्रकार के पद शामिल हैं।
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा स्थापित बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के विधिवत संचालन हेतु राज्य सरकार ने कुल 46 पद स्वीकृत किए हैं जिसमें शैक्षणिक, अशैक्षणिक तथा तकनीकी प्रकार के पद शामिल हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने बताया की विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर हेतु जामडोली में भूमि आवंटित की गयी है लेकिन हमारी कोशिश है कि भविष्य में विश्वविद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए और भूमि आवंटित की जाए साथ ही स्वीकृत पदों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार लेकिन विश्वविद्यालय को और पद स्वीकृत किए जायें इसके लिए हम प्रयासरत हैं।
डॉ. देव स्वरूप ने यह भी बताया कि एक और दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित हो जाने के कारण अब जोधपुर, पाली तथा बीकानेर संभाग के अलावा पूरे प्रदेश के दिव्यांग शिक्षा के समस्त महाविद्यालय/संस्थान बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर से सम्बद्ध होंगे।

Comment List