सीएम बनने के बाद पहली बार रामदेवरा पहुंचे मुख्यमंत्री भजन लाल : नंगे पांव हाथ में ध्वजा लेकर 1 किलोमीटर की पैदल चल कर किए दर्शन
बाबा रामदेवजी की समाधि पर पूजा-अर्चना की, समाधि समिति ने किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री को गादीपति राव भोम सिंह तंवर व छंगाणी परिवार के पंडितों ने विधि-विधान से पूजन करवाया और पवित्र झारी के जल का आचमन करवाया व प्रसाद दिया।
रामदेवरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गुरुवार दोपहर को रामदेवरा पहुंचे। रामदेवरा कार्यक्रम के तहत सबसे पहले उन्होंने बाबा रामदेवजी की जीवनी पर बने पैनोरमा का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पैनोरमा में पौधारोपण भी किया। उसके बाद सीएम नंगे पांव हाथ में ध्वजा (नेजा) के साथ 1 किलोमीटर की पैदल चलते हुए रामदेवजी की समाधि के दर्शनार्थ मंदिर पहुंचे। उनके साथ पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल सहित तमाम बीजेपी के मंत्री व नेता भी मौजूद रहे। सीएम ने बीच में बाबा के श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मुलाकात की। इस दौरान श्रद्धालु सीएम को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। जगह-जगह रामदेवरा के व्यापारियों ने भी स्वागत किया। पद यात्रा के बाद सीधे सीएम शर्मा ने बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा रामदेवजी की समाधि पर चादर चढ़ाई और पंच मेवे का प्रसाद चढ़ाया। बाबा की समाधि के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली और अमन-चैन की कामना की।
मुख्यमंत्री को गादीपति राव भोम सिंह तंवर व छंगाणी परिवार के पंडितों ने विधि-विधान से पूजन करवाया और पवित्र झारी के जल का आचमन करवाया व प्रसाद दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में बाबा रामदेवजी की कचहरी में पहुंचे, जहां गादीपति के सान्निध्य में समाधि समिति व तंवर समाज ने उनका तस्वीर भेंट कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेवजी की अनन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कतारों में खड़े श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जय बाबे की का घोष किया। इसके पश्चात रिखिया समाज की ओर मंदिर परिसर में चलने वाले भजनों का भी आनंद लिया। सीएम करीब एक घंटे तक मंदिर में रुके। इस दौरान शर्मा ने कहा कि बाबा रामदेवजी जैसे महान लोक देवी-देवताओं के आशीर्वाद से ही आज राजस्थान खुशहाल और समृद्ध है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेवजी का आशीर्वाद हमेशा समाज पर रहा है। ऐसे महान देवता ने समाज में सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण दिया। आज बाबा का बखान प्रदेश से निकलकर विश्वभर में हो गया। इस दौरान आगामी भादवे मेले के उन्होंने जानकारी ली।

Comment List