राजस्थान को मिली दो बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया आभार
सीएम भजनलाल ने जताया पीएम मोदी और गडकरी का आभार
केंद्र सरकार ने राजस्थान को दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की मंजूरी दी है। NH-11 और NH-62 के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा और शेखावाटी व श्रीगंगानगर क्षेत्र में विकास, निवेश व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की स्वीकृति देने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर NH-11 के झुंझुनूं–चिड़ावा–पचेरी 78 किलोमीटर खंड को 2202.67 करोड़ की लागत से चार लेन में विकसित किया जाएगा, जिससे शेखावाटी क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही NH-62 के सूरतगढ़–श्रीगंगानगर खंड को 1022.57 करोड़ की लागत से दो लेन से चार लेन में चौड़ा करने की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं से यातायात व्यवस्था अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज होगी, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से क्षेत्र में व्यापार, उद्योग, कृषि और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। डबल इंजन सरकार के प्रभावी समन्वय से प्रदेश में आधारभूत संरचना के विकास को नई गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि सड़क नेटवर्क के सुदृढ़ होने से निवेश के नए अवसर सृजित होंगे और रोजगार के रास्ते खुलेंगे, जिससे राजस्थान निरंतर विकास और प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।

Comment List