मुख्य सचिव सुधांश पंत की इंग्लैंड यात्रा : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल, सहकारिता के क्षेत्र में नवीन पहलुओं पर भी होगी चर्चा
सम्मेलन सहकारी संगठनों के बीच अनुभव साझा करने का एक प्रमुख मंच
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत 29 जून से 7 जुलाई तक 10 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे
जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत 29 जून से 7 जुलाई तक 10 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आयोजित इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव अलायंस की जनरल असेंबली में भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें सुधांश पंत राजस्थान की सहकारी उपलब्धियों और मॉडल्स को प्रस्तुत करेंगे। यह सम्मेलन सहकारी संगठनों के बीच अनुभव साझा करने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख मंच है।
मुख्य सचिव की इस यात्रा का उद्देश्य राजस्थान के सहकारी प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और भविष्य की साझेदारियों के लिए संभावनाओं को तलाशना है। इस दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सहकारिता के क्षेत्र में नवीन पहलुओं पर चर्चा भी होगी।

Comment List