आमेर किले पर बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी, बच्चों की स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन पर बनाई पेंटिंग्स प्रदर्शित
बच्चों को समाजिक जागरूकता और नेतृत्व का अवसर दिया जाएगा
डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि यह अभियान मेयर कुसुम यादव द्वारा 26 नवंबर को शुरू किया गया था।
जयपुर। कौन बनेगा बाल पार्षद अभियान के अंतर्गत शनिवार को आमेर किले में एक विशेष चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन डिजिटल बाल मेला एवं नगर निगम हैरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसका उद्घाटन फ्यूचर सोसाइटी की अंजना शर्मा ने किया।
प्रदर्शनी में जयपुर नगर निगम हेरिटेज के 50 वार्डों से चयनित विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर बनाई गई पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं। अंजना शर्मा ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में बच्चों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदर्शनी को देखने देश-विदेश से आए पर्यटकों और बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बच्चों को राज्य स्तरीय मंच मिलने पर अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि यह अभियान मेयर कुसुम यादव द्वारा 26 नवंबर को शुरू किया गया था। अल्बर्ट हॉल और हवामहल के बाद आमेर महल पर यह तीसरी प्रदर्शनी है। भविष्य में ऐसे और भी आयोजन कर बच्चों को समाजिक जागरूकता और नेतृत्व का अवसर दिया जाएगा।

Comment List