तेजाजी मंदिर दर्शन के बाद बोले सीएम - लीलण घोड़ी सोवणी मोतीया जड़ी लगाम। खरनालीया तेजो जी थाने झुक झुक प्रणाम।।
नवनिर्मित मंदिर का अवलोकन कर श्रद्धालुओं से आत्मीय भेंट की
मुख्यमंत्री ने नागौर पहुंचकर खरनाल में सामाजिक समरसता के पक्षधर एवं गौ रक्षक परम् आराध्य लोक देवता वीर तेजा जी महाराज के मंदिर में उनके पावन दर्शन पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दो दिन के नागौर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने नागौर पहुंचकर खरनाल में सामाजिक समरसता के पक्षधर एवं गौ रक्षक परम् आराध्य लोक देवता वीर तेजा जी महाराज के मंदिर में उनके पावन दर्शन पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस सुअवसर पर नवनिर्मित मंदिर का अवलोकन कर श्रद्धालुओं से आत्मीय भेंट की तथा मंदिर प्रबंधन के सम्मानित सदस्यों का स्नेह व आशीष प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अत्यन्त हर्ष है कि कल सुशासन को समर्पित हमारी सरकार द्वारा प्रस्तुत 'नए राजस्थान के लोक कल्याणकारी व सर्वसमावेशी बजट 2024-25' में इस दिव्य मंदिर सहित प्रदेश के अन्य 20 मंदिरों/आस्था केंद्रों के विकास कार्यों के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश वासियों की आस्था और सम्मान, यही है आज के राजस्थान की नयी पहचान....

Comment List