सीएम का भाजपा सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ संवाद आज से, क्षेत्रवार कामों का फीडबैक लेंगे, नए कामों पर भी करेंगे चर्चा 

बैठक में सत्ता और संगठन दोनों विषयों पर होगी चर्चा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी रहेंगेे साथ

सीएम का भाजपा सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ संवाद आज से, क्षेत्रवार कामों का फीडबैक लेंगे, नए कामों पर भी करेंगे चर्चा 

शाम 6 सेरात्रि 8 बजे तक जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, अलवर सांसद व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अजमेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी व दौसा लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा सहित क्षेत्रीय विधायको, जिलाध्यक्षों से संवाद होगा।  

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के भाजपा सांसदो, सांसद प्रत्याशी रहे नेताओं और विधायकों से सीएमआर में संवाद करेंगे। संवाद क्षेत्रवार होगा। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सभी संवाद बैठकों में सीएम के साथ मौजूद रहेंगे। बैठक में सत्ता और संगठन दोनों विषयों पर चर्चा होगी। विधानसभा का आगामी सत्र 1 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस संवाद कार्यक्रम को सत्ता पक्ष की तैयारियों को लेकर भी जोड़ देखा जा रहा है। बैठकों में सीएम क्षेत्रवार सांसदाें-विधायको और पार्टी जिलाध्यक्षों से कामों, उपलब्धियों को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही आगामी दिनों में संभावित कार्यो पर भी उनकी राय लेंगे। आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर भी बैठको में चर्चा हेागी। 

यूं रहेगा संवाद कार्यक्रम
सोमवार: सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक  कोटा सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, सवाईमाधोपुर के भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रहे सुखबीर सिंह जौनापुरिया, भरतपुर से सांसद रामस्वरूप कोली, करौली-धोलपुर प्रत्याशी रही इंदू देवी सहित क्षेत्रीय विधायको से संवाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी रहे महेन्द्र जीत सिंह मालवीया, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित क्षेत्रीय विधायकों और जिलाध्यक्षों से संवाद होगा। 

मंगलवार: सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बीकाने सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, श्रींगगानगर लोकसभा प्रत्याशी रहीं प्रियंका बालन, झुंझुनूं लोकसभा प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी, सीकर लोकसभा प्रत्याशी रहे सुमेधानंद सरस्वती, चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेन्द्र झांझडिया सहित क्षेत्रीय विधायको, जिलाध्यक्षों से संवाद होगा। इसके बाद दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक नगौर सांसद प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा, जोधपुर सांसद व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, बाडमेर सांसद प्रत्याशी रहे कैलाश चौधरी, जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम, पाली सांसद पीपी चौधरी सहित विधायको, जिलाध्यक्षों से संवाद होगा। शाम 6 सेरात्रि 8 बजे तक जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, अलवर सांसद व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अजमेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी व दौसा लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा सहित क्षेत्रीय विधायको, जिलाध्यक्षों से संवाद होगा।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प